- 27/09/2025
गरबा में अश्लीलता! फूहड़ गाने पर अश्लील डांस, BJP विधायक भी रहे मौजूद; Video वायरल

छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा के दौरान गरबा में यूट्यूबर एल्विश यादव और कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा को बुलाए जाने का विरोध हो रहा है। हिंदूवादी संगठन पूजा में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर ऐसे कार्यक्रम को नहीं होने देने की बात कह रहे हैं। इन सबके बीच भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा में गरबा स्थल पर फूहड़ गाने बजाए गए और उस पर अश्लील डांस किया गया। और यह सब हुआ BJP विधायक रिकेश सेन की मौजूदगी में उनके सामने। वीडियो वायरल होने पर विधायक के समर्थक लोगों से वीडियो डिलीट करा रहे हैं।
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर में स्थित लोकांगन में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में भी बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे आयोजन के प्रयोजक विधायक रिकेश सेन ही हैं।
सोशल मीडिया में गरबा के कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गरबा के मंच के बीचों-बीच एक मां दुर्गा की तस्वीर और पूजा कलश रखा हुआ है। वहां पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद हैं। विधायक रिकेश सेन जमीन पर बैठे हैं और उनके सामने बॉलीवुड के फूहड़ गानों पर महिला और पुरुष डांसर अश्लील डांस मूव्स लगा रहे हैं। वहां मौजूद विधायक के साथ ही युवा भी पूजा में अश्लीलता के तड़के का मजा उठाते नजर आए।
गरबा में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस, BJP विधायक रिकेश सेन के सामने डांसरों ने लगाए अश्लील मूव्स, छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर का मामला pic.twitter.com/7mNR7BxaqT
— The Tathya (@ThetathyaC) September 27, 2025
वीडियो कराए गए डिलीट!
उई अम्मा जैसे गानों पर हुए फूहड़ डांस का सोशल मीडिया में विरोध भी हुआ। एक यूजर ने लिखा कि हिंदुओं को समझना होगा भक्ति मनोरंजन अलग-अलग है। सूत्रों के मुताबिक विरोध बढ़ने की भनक लगते ही विधायक के समर्थक सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करा रहे हैं।
विवादों से पुराना नाता
- रिकेश सेन का विवादों से पुराना नाता रहा है। विधायक बनने के बाद 24 अप्रैल 2024 को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि कोई भी धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे तो उसकी गर्दन काट देना।
- अप्रैल 2024 में ही विधायक ने एक पार्क में दबिश देकर वहां बैठे युवक-युवतियों को भगाया था। विधायक ने युवक-युवतियों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था।
- नवंबर 2024 में एक तालाब के नामकरण को लेकर हुए विवाद में क्रांति सेना के कार्यकर्ता का जबड़ा पकड़कर धमकाने का आरोप लगा था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने घटना का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा था।
- दिसंबर 2024 में भिलाई के सूर्या मॉल में क्रिसमस का विरोध करते हुए विधायक ने यहां रखे क्रिसमस ट्री को हटवाया था। विधायक का कहना था कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है उस पर कार्यक्रम करें और तुलसी के पौधे का वितरण करें। विधायक के विरोध का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गाली देते हुए सुने गए थे।
क्या है गरबा?
गरबा एक पारंपरिक गुजराती लोक नृत्य है, जो नवरात्रि पर्व के दौरान मां दुर्गा की आराधना और उत्सव के रूप में किया जाता है। यह नृत्य गुजरात और मालवा क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है, लेकिन अब यह भारत और विश्वभर में लोकप्रिय हो चुका है। ‘गरबा’ शब्द संस्कृत के ‘गर्भ’ से आया है, जिसका अर्थ है गर्भ या दीप। यह नृत्य मां अम्बे (दुर्गा) की भक्ति और जीवन की निरंतरता का प्रतीक है।