- 03/09/2024
टीकाकरण से मासूम बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जांच करने गए अधिकारियों को गांव से बाहर खदेड़ा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टीका लगने के बाद दो बच्चों की मौत से गांव में आक्रोश का माहौल फैल गया है। गांव वालों के गुस्से का सामना स्वास्थ्य विभाग की टीम को करना पड़ा। गुस्साए गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव से बाहर खदेड़ दिया। यहां अफसरों को देख ग्रामीण भड़क गए। अफसरों को खरी-खोटी सुनाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गलत टीकाकरण से बच्चों की मौत हुई है।
दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि टीका लगने से पहले बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ थे। टीका लगने के बाद बच्चों की अचानक मौत हो गई। वही बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर, राज्य स्तरीय टीकाकरण अधिकारी समेत जांच दल के पांच सदस्य, स्थानीय अधिकारियों की टीम गांव पहुंची जहां उन्होंने जानकारी जुटाने की कोशिश की।
लेकिन बच्चों के परिजन और गांव वालों ने मौत की बाद बार-बार एक ही सवाल पूछने पर जमकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि इलाज करने के बजाय पहले तो अस्पताल से भगा दिया गया। और अब जांच करने पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने जांच टीम को किसी भी तरह की चर्चा करने से साफ इनकार कर दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां से भगा दिया।