- 31/08/2024
अवैध शराब कारखाने का हुआ भंडाफोड़: छापेमारी में नकली शराब सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेमेतरा जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली शराब बनाने के ठिकाने पर छापेमारी की गई जहां अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला मुंगेली जिले के मोहलाई गांव का बताया जा रहा है। छापेमारी में आरोपियों के पास 11 पेटी शराब, 100 लीटर परिशोधित स्पिरिट, खाली बोतल, नकली होलोग्राम लेबल, पंचिंग मशीन सहित कार जप्त किया गया है। तीनों आरोपी तुषार यादव, सचिन यादव ,और ईश्वर साहू मुंगेली जिला के सरगांव के निवासी हैं। फिलहाल आबकारी विभाग की ओर से तीनों व्यक्ति के खिलाफ 34 दो 35 36 40 49 की धारा के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।