- 29/09/2024
CG BREAKING; महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन: खुद को पत्रकार बताने वाले सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 2 कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके बाद आलिशान घर और गाड़ियां होने की भी जानकारी सामने आई है। दरअसल, 2 युवकों ने पहले तो चाय बेचने वाले के नाम से बैंक खाता खुलवाया फिर इस खाते से 1.65 करोड़ का ट्रांजैकशन करवाया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित धीरज महतो के मुताबिक वो चाय की दुकान चलाता है। खुद को पत्रकार बताने वाले रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान अक्सर दुकान आया-जाया करते थे। यहीं उनकी पहचान हुई। फिर दोनों ने सरकार की योजनाओं का फायदा दिलाने की बात कहकर मेरे और मेरे दोस्त मुकेश तांडी के खाते की जानकारी ली।
इसके बाद दोनों पत्रकारों ने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने का लालच दिया और उसके नाम से ही बैंक खाता खुलावाया। दोनों युवक तथाकथित पत्रकार बताए जा रहे हैं। जिनका नाम गोविंद चौहान और रविकांत मिश्रा है। दोनों आरोपी महादेव सट्टा एप से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।