- 07/06/2022
दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन के करीबियों के यहां छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन की मुसीबतें लगातार बढ़ते ही जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी में जैन के करीबियों के घर से 2.82 करोड़ रुपए कैश और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी में ईडी को राम प्रकाश ज्वैलर्स से 2.23 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं जीएस मथारू से 20 लाख रुपये और वैभव जैन से 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं।
इसे भी पढ़ें : पैगंबर पर टिप्पणी से इस्लामिक देशों में नाराजगी, इस देश में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार शुरु
आपको बता दें ईडी ने 30 मई को सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था। सत्येन्द्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आऱोप है। ईडी ने जैन को स्पेशल कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 9 जून तक अपनी रिमांड में लिया है।
सत्येन्द्र जैन पर 16 करोड़ से ज्यादा की रकम का मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस मामले में सत्येन्द्र जैन के परिवार के लोगों के शामिल होने का आरोप है, जिसकी ईडी जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें : हसदेव पर सीएम का बड़ा बयान, बोले – सिंहदेव नहीं चाहते हैं तो पेड़ क्या डंगाल भी नहीं कटेगी