• 27/09/2024

महिला लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म मामले में आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल, जबरदस्ती घर में घुसकर वारदात को दिया था अंजाम

महिला लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म मामले में आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल, जबरदस्ती घर में घुसकर वारदात को दिया था अंजाम

छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला लैब टेक्नीशियन के साथ रेप का मामला सामने आया। शादीशुदा महिला से अस्पताल के सुपरवाइजर ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप और ST-SC के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि लैब टेक्नीशियन उस पर बुरी नजर रखता था। उसने कई बार महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। लेकिन बदनामी के डर से महिला चुप रही। इसी बीच आरोपी मौका पाकर बातचीत के बहाने उसके घर आ पहुंचा और महिला को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

महिला ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया है।