• 04/10/2025

रायपुर में 1.50 करोड़ की चांदी की लूट: नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लिया, फिर सराफा कारोबारी को किया बेहोश, 1.50 करोड़ की चांदी लूट कर फरार

रायपुर में 1.50 करोड़ की चांदी की लूट: नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लिया, फिर सराफा कारोबारी को किया बेहोश, 1.50 करोड़ की चांदी लूट कर फरार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह एक बड़ी लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित राजधानी पैलेस के किराए के फ्लैट में रहने वाले उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी सराफा कारोबारी राहुल गोयल से दो नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर 86 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना के बाद लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले लिया, जिससे जांच में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारोबारी का बयान दर्ज किया और आसपास के कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

घटना का पूरा ब्योरा

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 2 बजे दो नकाबपोश बदमाश हथियार बंद होकर जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। उन्होंने सराफा कारोबारी राहुल गोयल के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही राहुल ने दरवाजा खोला, लुटेरों ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया और हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद फ्लैट में रखे चांदी के जेवरों को लूट लिया। जाते-जाते लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उड़ा लिया, ताकि कोई सुराग न मिले।

राहुल गोयल को होश सुबह करीब 11 बजे आया। बेहोशी के दौरान उन्हें कोई चोट नहीं लगी, लेकिन लूट की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, लूटी गई चांदी का मूल्य करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये है। पुलिस को शक है कि बदमाश पहले से कारोबारी के बारे में जानकारी रखते थे, क्योंकि उन्होंने सीधे उनके फ्लैट पर धावा बोला।

आगरा से रायपुर में जेवरात का कारोबार

सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि राहुल गोयल आगरा (यूपी) के मूल निवासी हैं। वे सदर बाजार में जेवरात बेचने का कारोबार करते हैं और रायपुर में किराए के फ्लैट में रहते हैं। मालू ने कहा, “यह वारदात बेहद सोची-समझी लग रही है। बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया। राहुल का कारोबार सदर बाजार में ही है, जहां वे आगरा से चांदी के जेवरात लाकर बेचते हैं।” इस घटना से स्थानीय सराफा कारोबारियों में दहशत फैल गई है, और एसोसिएशन ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस की तत्काल कार्रवाई

एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया, “सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के हाथ-पैर बंधे हुए थे, और फ्लैट से करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटे गए हैं। हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। डीवीआर ले जाने से साइट के कैमरों का फुटेज प्रभावित हुआ है, लेकिन पड़ोसी इलाकों के वीडियो से सुराग मिल सकते हैं।” पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है। एडीजीपी ने विशेष जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

पटले ने आगे कहा, “यह एक संगठित गिरोह का काम लगता है। हम आगरा पुलिस से भी संपर्क कर रहे हैं, क्योंकि कारोबारी वहां के हैं। कोई सुराग मिलते ही गिरफ्तारी निश्चित है।” पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखे तो तुरंत सूचना दें।