- 30/08/2022
झारखंड के विधायकों के लिए छत्तीसगढ़ में खास इंतजाम, मेफेयर रिसॉर्ट में पहुंचाई गई शराब
झारखंड में उठे सियासी संकट के बीच 32 विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट किया गया है। विधायकों के ठहरने का इंतजाम नवा रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट में किया गया है। विधायकों के पहुंचने से पहले बोलेरो वाहन में शराब की पेटियां मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचाई गई। जिस गाड़ी में महंगी शराब लाई गई उसमें छत्तीसगढ़ शासन और आबकारी पुलिस लिखा हुआ था।
विधायकों के पहुंचने से पहले ही मीडिया की टीमें मेफेयर रिसॉर्ट पहुंच गई थी। रिसॉर्ट में सरकारी गाड़ी से पहुंचाई जा रही शराब की गाड़ी मीडिया कर्मियों की नजर से बच नहीं सकी। मीडिया कर्मियों के कैमरों ने इसके वीडियो और तस्वीरें अपने कैमरों और मोबाइल में कैद कर ली।
भाजपा का आरोप है कि यह शराब झारखंड के विधायकों को परोसने के लिए पहुंचाया गया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपने सोशल मीडिया पेज में वीडियो शेयर करते हुए कहा कि झारखंड के विधायकों को मदहोश करने की व्यवस्था कर दी है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सरकारी गाड़ी में झारखंडी मेहमानों के लिये शराब की ढ़ुलाई। वैसे याद दिला दें झारखंड में भी शराब परोसने,पीने-पीलाने और उससे पैदा होने वाले “धन” के “लेन-देन” का पूरा नेटवर्क छत्तीसगढ़ का ही है।”
सरकारी गाड़ी में झारखंडी मेहमानों के लिये शराब की ढ़ुलाई।
वैसे याद दिला दें झारखंड में भी शराब परोसने,पीने-पीलाने और उससे पैदा होने वाले “धन” के “लेन-देन” का पूरा नेटवर्क छत्तीसगढ़ का ही है। #धन्य_हमर_सोना_झारखंड pic.twitter.com/g2As9Sf2IG
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 30, 2022
इसे भी पढ़ें : CGST की कार्रवाई : आधा दर्जन फर्जी फर्म बनाकर करते थे फर्जी बिलिंग, 5.92 करोड़ का नकली आईटीसी किया पारित, दो गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : CG में रोजाना हो रहे 3 महिलाओं से रेप, NCRB की चौंकाने वाली आई रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें : यहां क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई, फोन और Video Sex कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
इसे भी पढ़ें : IAS और IPS अफसरों का HRA 9 से 27 फीसदी तक बढ़ा
इसे भी पढ़ें : Viral Video: प्रयागराज संगम पर नाव को बनाया अय्याशियों का अड्डा, हुक्का बार के साथ ही चिकन पकाकर परोसा जा रहा