- 09/12/2024
आवासीय-विद्यालय में 8वीं की छात्रा गर्भवती, 7 माह का है गर्भ.. मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के सुकमा में आदिवासी कन्याओं के लिए चलाए जा रहे सरकारी आवासीय विद्यालय (Government Residential School) में रह कर पढ़ाई करने वाली 8वीं कक्षा की आदिवासी छात्रा गर्भवती हो गई है। उसे 7 महीने का गर्भ है। छात्रा जब अचानक स्कूल आना बंद कर दी, तब जाकर पूरा मामला सामने आया। मामला सामने आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
जानकारी के मुताबिक छात्रा अचानक स्कूल जाना बंद कर दी। 15 दिनों तक स्कूल नहीं आने पर शिक्षिकाओं ने उसकी सहेलियों से पूछताछ की, तब उन्हें उसके गर्भवती होने का पता चला। शुरुआत में तो अधीक्षिका और प्रधान अध्यापिका ने मामले को दबाए रखा, लेकिन जैसे ही बात फैलने लगी तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
मामले की जानकारी जिला प्रशासन के अफसरों को हुई तो चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन की टीम को स्कूल भेजा गया। जिसके बाद पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई।
उधर इस पूरे मामले में आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि जब बच्चे छुट्टी में घर जाते हैं, तो वहीं ये सब होता है। बच्चों का मेडिकल टेस्ट अधीक्षिका करवाती है।