• 18/01/2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी की एंट्री, सिराज बाहर.. शुभमन को बड़ी जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी की एंट्री, सिराज बाहर.. शुभमन को बड़ी जिम्मेदारी

Follow us on Google News

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का घोषणा की। चैंपियंस ट्रॉफी इस बार हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उपकप्तान बनाया गया है। जबकि मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा बने हैं। चोटिल बुमराह को भी टीम में जगह मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।