- 05/08/2024
दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक का किया अपहरण, धारदार हथियार दिखाकर पहले जमकर पीटा, फिर गाली-गलौज कर गाड़ी से फेंका


बिलासपुर से बदमाशों की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें बदमाश खुलेआम एक युवक को किडनैप कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय समझौता करा कर छोड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: बीच सड़क पर हत्या कर भागे बदमाश, ग्रामीणों ने खदेड़ा तो हुए हादसे का शिकार!
मिली जानकारी के अनुसार घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में कार चला रहा युवक, पीछे बैठे लड़के को गालीगलौज और धमकी देते हुए नजर आ रहा है। युवक के हाथ में लोहे का धारदार हथियार है, जिसे पीछे बैठे लड़के के पेट में घोंपने की धमकी दे रहा है।घटना की शिकायत पर पुलिस ने युवक और उसके नाबालिग दोस्त को पकड़ कर थाने लाई, लेकिन बाद में समझौता करा कर छोड़ दिया।