• 16/08/2024

ज्वेलरी शॉप में चोरी; 30 लाख के गहने ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज आया सामने.. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

ज्वेलरी शॉप में चोरी; 30 लाख के गहने ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज आया सामने.. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।भोपाल के अयोध्या नगर में हथियारबंद चोर ज्वेलरी शॉप से 30 लाख के गहने ले उड़े। चोरों ने पहले चैनल गेट के ताले तोड़े और अंदर घुस आए। वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए।घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस का कहना है कि वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। जो स्पष्ट तौर पर फुटेज में नहीं दिखे। चोर जिस वाहन से घटना स्थल से निकले। वो आगे नाकेबंदी में दिखी थी। लेकिन शातिर चोरों ने इलाके में की गई नाकेबंदी में उपस्थित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। आरोपी जिस वाहन से फरार हुए उस वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।