• 14/06/2025

Suicide: बच्चों के साथ माता-पिता ने खाया जहर, तीन की मौत, दंपत्ति की हालत चिंताजनक

Suicide: बच्चों के साथ माता-पिता ने खाया जहर, तीन की मौत, दंपत्ति की हालत चिंताजनक

छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं बैरागी दंपत्ति की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

मामला कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दनपुर का है। यहां रहने वाले बैरागी दंपत्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में उनके तीन बच्चों वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ती बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। जबकि बैरागी दंपत्ति का इलाज पखांजूर सिविल अस्पताल में चल रहा है।

आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।