- 12/09/2025
फिल्मी स्टाइल से भिलाई में अपहरण, दो सगे भाईयों को बदमाशों ने उठाया.. अर्टिगा में लेकर फरार

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। कैंप-1 स्थित सुभाष चौक पर अंडा रोल का ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों का कुछ अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की उत्तर प्रदेश नंबर की आर्टिगा कार से उतरे 3-4 युवकों ने अचानक हमला किया और भाइयों को जबरन कार में बिठाकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से घटी कि आसपास के लोग कुछ समझ ही न पाए। पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आसपास के जिलों और राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अपहरण का विवरण: ठेले पर बैठे भाइयों को घसीटकर ले गए अपराधी
घटना गुरुवार रात करीब 8:15 बजे सुभाष चौक पर हुई। अपहृत भाइयों की पहचान शुभम शाह (27 वर्ष) उर्फ शुभम साव और विष्णु कुमार शाह (31 वर्ष) उर्फ विष्णु साव के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई रोजाना सुभाष चौक पर “शुभम एग रोल सेंटर” नाम से ठेला लगाकर अंडा रोल बेचते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मेहनतकश और सरल स्वभाव के थे, तथा इलाके में काफी लोकप्रिय थे। उनका किसी से कोई पुराना विवाद या दुश्मनी नहीं बताई जा रही।
चश्मदीद गवाहों ने पुलिस को बताया कि भाई दोनों ठेले पर बैठे ग्राहकों को सर्विस दे रहे थे, तभी सफेद आर्टिगा कार रुकी। कार से 3-4 युवक उतरे, जिन्होंने शुभम और विष्णु के कॉलर पकड़े और जबरन उन्हें कार में धकेल दिया। अपहरण के दौरान कोई चीख-पुकार या हथियार का इस्तेमाल नहीं दिखा, लेकिन वारदात की रफ्तार ने सबको स्तब्ध कर दिया। अपहरण के बाद दोनों भाइयों के मोबाइल फोन बंद हैं, जिससे परिवार और पुलिस में चिंता बढ़ गई है।
यूपी नंबर की आर्टिगा, नंबर प्लेट पर मिट्टी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपहरणकर्ताओं ने सफेद रंग की आर्टिगा कार का इस्तेमाल किया, जिस पर उत्तर प्रदेश (यूपी) का रजिस्ट्रेशन नंबर था। गवाहों ने बताया कि नंबर प्लेट पर मिट्टी पोती हुई थी, इसलिए साफ नंबर नहीं देखा जा सका। घटना स्थल पर लगे 2-3 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट तस्वीर या वीडियो नहीं मिला। पुलिस को शक है कि अपराधी पहले से रेकी कर रहे थे, क्योंकि कुछ दिन पहले भी आसपास संदिग्ध युवकों को घूमते देखा गया था। अपहरण के समय स्कूल के पास कुछ लड़के खड़े दिखे थे, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़ा मामला?
स्थानीय स्तर पर चर्चा जोरों पर है कि अपहरण का मामला ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा ऐप या पैसे के लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि भाइयों का किसी ऐप से संबंध था, जिसके कारण यह वारदात हुई। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया, “सूचना मिलते ही अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। अपराधियों को पकड़ने के बाद ही सारी बातें स्पष्ट होंगी। फिलहाल केवल अपहरण का केस है। आसपास के जिलों और राज्यों की पुलिस को यूपी नंबर वाली आर्टिगा की तलाश में अलर्ट कर दिया गया है।”





