• 21/07/2025

शादी के 25 साल बाद 4 बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार, 25 साल के भांजे से भागकर की शादी, मचा हंगामा… पति ने भी दिखाया बड़ा दिल

शादी के 25 साल बाद 4 बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार, 25 साल के भांजे से भागकर की शादी, मचा हंगामा… पति ने भी दिखाया बड़ा दिल

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 25 साल बाद चार बच्चों की मां ने अपने 25 वर्षीय भांजे के प्रेम में पड़ गई। यही नहीं महिला ने उसके साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली। हंगामा मचने के बाद पंचायत भी बैठी लेकिन पति ने दरियादिली दिखाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया।

मामला भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक व्यक्ति की शादी 25 साल पहले पास के गांव की एक युवती से हुई थी। दंपति के चार बच्चे हैं—दो बेटियां (20 और 18 साल) और दो बेटे (17 और 10 साल)। शुरुआती वर्षों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन पति कामकाज के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता था। इसी बीच घर में भांजे का आना-जाना बढ़ गया। 25 वर्षीय भांजे के साथ धीरे-धीरे महिला की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए।

भांजे को छोड़ पति के साथ रहने लगी; फिर हुई फरार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में महिला ने अपने चार बच्चों और पति को छोड़कर भांजे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली और उसके साथ रहने चली गई। पति ने इसकी शिकायत भवानीगंज थाने में दर्ज कराई और प्रशासन से मदद मांगी। कुछ समय बाद महिला वापस लौटी और अपने पति के साथ रहने लगी। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। प्रेमी भांजे ने थाने में तहरीर देकर दावा किया कि महिला ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की है, लेकिन अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। इसके कुछ दिन बाद महिला फिर से प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पंचायत का फैसला और पति की उदारता

20 जुलाई 2025 को महिला अपने प्रेमी के साथ गांव लौटी, जिसके बाद गांव के एक खुले स्थान पर पंचायत बुलाई गई। इसमें गांव के बुजुर्ग और परिजन शामिल थे। पंचायत में महिला ने स्पष्ट कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और उसने कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी पेश किए। उसने जोर देकर कहा कि यह उसका निजी फैसला है और वह किसी दबाव में नहीं है। महिला के पति ने समाज की परंपराओं और व्यक्तिगत भावनाओं से ऊपर उठकर उदारता दिखाई। उसने पंचायत के सामने सहमति दी कि अगर उसकी पत्नी प्रेमी के साथ रहना चाहती है, तो वह उसे रोकने का हक नहीं रखता।

भवानीगंज थानाध्यक्ष ने स्थानीय मीडिया को बताया कि महिला ने थाने में आकर स्पष्ट किया कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की है और अब उसी के साथ रहना चाहती है। दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस ने महिला को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दोनों पक्षों की सहमति से सुलझ गया है और कोई कानूनी विवाद नहीं है।