• 02/10/2024

चोरी के शक में युवक की पीट- पीटकर हत्या! आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के शक में युवक की पीट- पीटकर हत्या! आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Follow us on Google News

गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में यूवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। पिटाई से बुरी तरह घायल 32 वर्षीय लक्ष्मण यादव की आज मौत हो गई। परिजनों ने गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

बता दें कि बीती रात करीब 9 से 10 बजे मृतक बेहोशी के हालत में घर पहुंचा था। उसे आज सुबह अमलीपदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को रेफर कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही घर पर उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।