• 25/07/2023

उच्च शिक्षा विभाग के अफसर राजभवन तलब, ये है मामला

उच्च शिक्षा विभाग के अफसर राजभवन तलब, ये है मामला

उच्च शिक्षा विभाग के सभी आला अफसर अचानक राजभवन पहुंचे। दरअसल हायर एजुकेशन में गुणवत्ता बढ़ाने के मसले पर राज्यपाल ने उन्हें तलब किया था।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इसके लिए प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को बुलाया। राज्यपाल ने शिक्षा व्यवस्था काे लेकर कर रहे समीक्षा की और गुणवत्ता के साथ स्तर भी बढ़ाने पर जोर दिया है।

मीटिंग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की स्थिति, नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल) द्वारा विश्वविद्यालयों एवं संबंद्ध महाविद्यालयों के मूल्यांकन की स्थिति, ग्रेडिंग और संस्थानों द्वारा नेक ग्रेडिंग सुधारने के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जा रही है। विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक पदों पर भर्ती एवं नियुक्ति आदि पर भी राज्यपाल जानकारी ले रहे हैं।