- 14/05/2023
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर छत्तीसगढ़ में जश्न, एनएसयूआई ने मंदिर में की पूजा
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी नेतृत्व में युवाओं छात्रों ने राजीव गांधी चौक हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती की। प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने पर पार्टी में खुशी की लहरहै।
भारतीय जानता पार्टी ने इस चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण करने की भरपूर कोशिश की। नतीजों से यह साफ हो गया कि बजरंगबली का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है।
उन्होने कहा कि भगवान पर किसी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं हो सकताभगवान बजरंगबली हम सबके आराध्य है और उनके ही आशीर्वाद से कांग्रेस को शानदार जीत मिली हैजिन लोगों ने भगवान के नाम का गलत फायदा उठाने का प्रयास किया है उन्हें कर्नाटक में हार का मुंह देखना पड़ा है।
हनुमान मंदिर में पूजा के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, ज़िला प्रभारी आदित्य सिंह, प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश संयुक्त महासचिव निखिल वंजारी,
प्रदेश सचिव कुणाल दूबे, विशाल कुकरेजा,विधानसभा अध्यक्ष अंकित शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, शिवांक सिंह, प्रशांत चंद्राकर, संदीप विश्वकर्मा, दिव्यांश श्रीवास्तव, जितेंद्र भुट्टर मौजूद थे।