- 12/04/2025
प्रकाश इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा, फर्नेस में ब्लास्ट होने से 13 मजदूर झुलसे
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा हुआ है। यहां फर्नेस में ब्लास्ट होने से 13 कर्मचारी झुलस गए हैं। जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हो गया। उस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर गर्म लोहे के लावे के चपेट में आ गए। जो मजदूर झुलसे उनमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं।
जो मजदूर घायल हुए हैं उनमें सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी, दूजराम चंद्रा, प्रसन्नजीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृजकिशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह और राजेश प्रजापति शामिल हैं।