• 29/10/2024

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस दीवार से जा टकराई, 12 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस दीवार से जा टकराई, 12 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Follow us on Google News

राजस्थान के सीकर में एक बस हादसे में 12 लोगों की  मौत हो गई। वहीं 37 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायलों में 7 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।

हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में हुआ है। बताया जा रहा है कि सालेसर से लक्ष्मणगढ़ जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के पास मुड़ते वक्त दीवार से जा टकराई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 37 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सीकर और लक्ष्मणगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिसमें कि 7 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर किया गया।