- 02/09/2025
1KG गोल्ड का लालच देकर फंसाया: CG Police के कांस्टेबल से MP में पारदी गैंग ने लूट लिया 17.5 लाख, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी, दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में 31 अगस्त 2025 को एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। छत्तीसगढ़ पुलिस के रायपुर में तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मयंक खूटे, उनके भाई और एक कर्मचारी से पारदी गैंग ने 17.5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। लुटेरों ने सोने के सौदे का लालच देकर कॉन्स्टेबल को खंडवा बुलाया और जंगल में घेरकर मारपीट के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।
सोने के सौदे में फंसाया
पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल मयंक खूटे की मुलाकात पिछले महीने झारखंड यात्रा के दौरान पारदी गैंग के सरगना युवराज उर्फ सेवकराम से हुई थी। युवराज ने उनके भाई के कर्मचारी अजय परिहार के जरिए संपर्क किया और दावा किया कि उसके घर की खुदाई में एक किलो सोना निकला है। उसने 24 कैरेट सोने का एक नमूना भेजकर विश्वास जीता। सस्ते दाम में सोना खरीदने के लालच में कॉन्स्टेबल, उनका भाई और एक कर्मचारी 17.5 लाख रुपये लेकर शनिवार रात खंडवा पहुंचे।
हरसूद के जंगल में लूट
लुटेरों ने कॉन्स्टेबल और उनके साथियों को हरदा जिले की सीमा से सटे हरसूद क्षेत्र के जंगल में सोना लेने के लिए बुलाया। 31 अगस्त को सुबह 7:30 बजे, पारदी गैंग के चार सदस्यों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरों ने पहले रुपये मांगे और जैसे ही कॉन्स्टेबल ने रुपये से भरा बैग दिखाया, गैंग के दो अन्य सदस्य लाठियों लेकर उन पर टूट पड़े। मारपीट के बाद गैंग बैग लूटकर फरार हो गया, जिसमें 17.5 लाख रुपये नकद, एटीएम कार्ड और अन्य सामान था।
सीसीटीवी और कॉल डिटेल्स से पकड़े गए आरोपी
कॉन्स्टेबल ने सोमवार दोपहर हरसूद थाने में शिकायत दर्ज की। हरसूद टीआई राजकुमार राठौर ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने लुटेरों के साथ एक ढाबे पर भोजन किया था, जहां के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से पुलिस ने गैंग की पहचान की। मंगलवार (2 सितंबर 2025) अलसुबह पुलिस ने पारदी गैंग के दो सदस्यों, युवराज उर्फ सेवकराम (निवासी ग्राम भीलखेड़ी, पिपलोद) और शबनम (निवासी ग्राम बेडियाव) को हिरासत में लिया। उनके पास से 17.5 लाख रुपये नकद, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किए गए। अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि लुटेरों ने कॉन्स्टेबल को सोने का लालच देकर सुनियोजित तरीके से लूट की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पारदी गैंग इस तरह की धोखाधड़ी और लूट की वारदातों में पहले भी शामिल रहा है।
पारदी गैंग का इतिहास
पारदी गैंग मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में लूट और चोरी की वारदातों के लिए कुख्यात है। यह गैंग अक्सर सस्ते सामान या कीमती धातुओं के सौदे का लालच देकर लोगों को फंसाता है। इस मामले में भी गैंग ने कॉन्स्टेबल को विश्वास में लेने के लिए सोने का नमूना दिखाया और फिर सुनियोजित तरीके से लूट को अंजाम दिया।