- 23/07/2024
आंगनबाड़ी पढ़ने गया 3 साल का मासूम नाले में बहा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठा बड़ा सवाल!
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम भेड़ी में बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि आगनबाड़ी में पढ़ने गये 3 साल के मासूम की नाले में बहकर मौत हो गई। बच्चे की तलाश की गई मगर देर शाम समाचार लिखे जाने तक बच्चे की तालाश जारी रखी।
दरसअल, ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में 3 साल का नैतिक सिन्हा पढ़ने गया था। जहां वो बच्चो के साथ बाहर खेल रहा था और खेलते- खेलते पास की नाली में बह गया। घटना में आंगनबाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठता है।
जानकारी के मुताबिक, नाले में बहे बच्चे का आगनबाड़ी में यह दूसरा दिन था। वहीं डोंडीलोहरा पुलिस इस मामले में आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बयान लेकर विवेचना कर रही है।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की तलाश जारी है, इस पूरे मामले में में आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही की बात देखी जा रही है।