• 10/09/2025

DSP Posting: छत्तीसगढ़ में 58 DSP को मिली नई पोस्टिंग, देखिए लिस्ट

DSP Posting: छत्तीसगढ़ में 58 DSP को मिली नई पोस्टिंग, देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुए 58 अफसरों को गृह विभाग ने नई पोस्टिंग दी है। 6 जून 2025 को  निरीक्षक, कंपनी कमांडर, निरीक्षक रेडियो, रक्षित निरीक्षक और निरीक्षक (एम) और वरिष्ठ रिपोर्टर संवग के अफसरों को उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नत किया गया था।