- 08/10/2022
नशे में धुत्त लड़कियों ने किया जमकर हंगामा, गार्ड के साथ की शर्मनाक हरकत, Video हुआ वायरल


नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से महिला प्रोफेसर की बदसलूकी के बाद एक और मामला सामने आया है. यहां एक और सोसायटी में नशे में धुत्त 3 लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की. इतना ही नहीं नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड का गिरेबान पकड़ लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की. इतना ही नहीं, 3 लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि लड़कियों ने नशे की हालात में भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं. वहीं पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि एक लड़की फरार हो गई है.
जानकारी के मुताबिक ये घटना नोएडा की अजनारा होम्स सोसायटी में हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़की गार्ड का कॉलर पकड़े हुए नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां शराब के नशे में धुत्त थीं.
नशे में धुत्त लड़कियों ने मचाया जमकर हंगामा, गार्ड के साथ की शर्मनाक हरकत, Video हुआ वायरल pic.twitter.com/3UtRLrsXDR
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) October 8, 2022
गार्ड से बदसलूकी की वजह यह बताई जा रही है कि लड़कियों की कार पर स्टीकर नहीं लगा था. इसके चलते गार्ड ने उन्हें रोक लिया था. शोर होता देखकर अन्य गार्ड मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जब समझाने का प्रयास किया तो उनके सामने भी तीनों लड़कियों ने हाई वॉल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. गार्ड की शिकायत के आधार पर थाना फेस 3 पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
गौरतलब है कि नोएडा में गार्ड के साथ थप्पड़बाज़ी की ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. नोएडा में कुछ महीने पहले पेशे से वकील भव्या रॉय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गार्ड के साथ बदसलूकी करती नज़र आ रही थी. अब एक बार फिर नोएडा ऐसे ही एक और मामले को लेकर चर्चा में है.