- 14/10/2022
ED Raid : ED की कार्रवाई जारी, यहां 25 ठिकानों पर की छापामारी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की शराब नीति के मामले में ED ने शुक्रवार को फिर से छापामार कार्रवाई की है। ईडी की टीमें 25 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह छापे शराब कारोबारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर की जा रही है।
ईडी अब तक इस पूरे मामले में 150 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। वहीं कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है। जिसमें शराब कारोबारी और ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू का भी नाम शामिल है ।उन्हें पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। इस कथित घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है।
घोटाले का आरोप लगने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति को वापस ले लिया है। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिशकी थी। सीबीआई ने मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था।