• 14/10/2022

ED BREAKING : IAS अधिकारी और कारोबारियों के यहां नगदी से भरी मिली आलमारी, 6.5 करोड़ कैश, सोना और जेवरात, ED ने दी आधिकारिक जानकारी

ED BREAKING : IAS अधिकारी और कारोबारियों के यहां नगदी से भरी मिली आलमारी, 6.5 करोड़ कैश, सोना और जेवरात, ED ने दी आधिकारिक जानकारी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापे में अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा की रकम, सोना और जेवरात जब्त किए हैं। ईडी ने यह रकम गिरफ्तार आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में जब्त किया है।

मामले में ईडी ने तीनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर रायपुर की विशेष न्यायालय में पेश किया था। जहां आईएएस समीर विश्नोई समेत तीनों आरोपियों को ईडी ने 8 दिन की रिमांड पर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई कोयला घोटाला मामले में किया है। ईडी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

जो तस्वीरें सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि किस तरह भ्रष्टाचार के पैसों से आलमारी भरी पड़ी हुई है। नोटों के बंडल आलमारी से लेकर टेबलों तक में सजे हुए हैं। इन तस्वीरों को ईडी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

आपको बता दें ईडी की टीम बीते मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ में दबिश दी थी। ईडी ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके रिश्तेदारों, IAS अधिकारियों रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, जेपी मौर्या, समीर विश्नोई सहित अन्य कारोबारियों के यहां छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के आवास पर ताला लटका था जिसके बाद ईडी की टीम ने बंगले को सील कर दिया था। रानू साहू दो दिन बाद वापस लौटीं और ईडी को पत्र लिखकर स्वास्थ्यगत कारणों से हैदराबाद में होने की जानकारी दी। जिसमें उऩ्होंने ईडी को उसकी कार्रवाई में सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया था।