- 26/12/2022
BIG BREAKING: स्काई वॉक पर सरकार का बड़ा फैसला, ACB और EOW को सौंपी जांच

राजधानी रायपुर में अधूरा बना हुआ स्काई वॉक सरकार के लिए गले की हड्डी साबित हुआ है। अब राज्य सरकार ने एसीबी और ईओडब्ल्यू से इसकी जांच कराए जाने का निर्णय लिया है। सरकार के मुताबिक इसमें कई अनियमितता पाई गई है।
जिसके मुताबिक 77 करोड़ की परियोजना का जान बूझकर 2 बार में प्राक्कलन (estimate) तैयार किया गया था। जिससे कि PFIC से मंजूरी की आवश्यकता न रहे। PFIC के माध्यम से किसी भी परियोजना के जन हित के संबंध में परीक्षण किया जाता है, जो कि स्काई वाक निर्माण प्रकरण में नहीं किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन 2018 की अधिसूचना जारी रहने के दौरान ही लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनरीक्षण प्रस्ताव तैयार कर 05 दिसम्बर 2018 को वित्त विभाग को भेजा गया, जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। स्पष्ट है यह कार्य विभाग के पदाधिकारियों एवं ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा स्काई वाक निर्माण की प्रथम निविदा 04 फरवरी 2017 को जारी की गयी तथा निविदा प्रस्तुत करने हेतु मात्र 15 दिनों का समय दिया गया। 04 फरवरी तक प्रकरण में वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त नहीं हुई थी। 15 दिनों मात्र की निविदा हेतु कोई आवश्यकता और औचित्य नहीं दर्शाया गया है, न सक्षम स्वीकृति प्राप्त की गई है।





