- 20/04/2023
Video: अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेस नेता ने तिरंगा रखकर बताया शहीद, भारत रत्न देने की मांग की
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को लेकर सूबे की बीजेपी सरकार सवालों के घेरे में हैं। पुलिस कस्टडी में हत्या को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। इन सबके बीच एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, प्रयागराज में एक कांग्रेस नेता और पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद, उसके बेटा असद और अशरफ की कब्र पर तिरंगा रख कर गैंगस्टर के लिए अमर रहे के नारे लगाए। यही नहीं अतीक अहमद को शहीद बताते हुए कांग्रेस नेता ने उसे भारत रत्न देने की भी मांग कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पार्टी ने उसे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता पहले अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा रखता है और अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाता है। इसके साथ ही वह कलमा भी पढ़ता है। राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने योगी सरकार पर अतीक अहमद की हत्या करने का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस्तीफे की मांग की।
मुलायम को पद्म विभूषण तो अतीक को भारत रत्न क्यों नहीं
राजकुमार ने कहा, “अगर मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिया जा सकता है, तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं दिया जा सकता। योगी सरकार ने ही अतीक अहमद का मर्डर करवाया है। वह एक जनप्रतिनिधि थे, वे शहीद हुए हैं। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।”
आपको बता दें राजकुमार सिंह प्रयागराज नगर निगम के वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हने के बाद कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं प्रयागराज पुलिस ने मामले में राजकुमार को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ कर रही है।
अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेस नेता ने तिरंगा रखकर बताया अमर शहीद, बोला- भारत रत्न मिलना चाहिए pic.twitter.com/kFL5wa6TlN
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) April 20, 2023