• 12/06/2022

लाटसाब की गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की टीम तैनात, लिखित आदेश जारी

लाटसाब की गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की टीम तैनात, लिखित आदेश जारी

Follow us on Google News

नई दिल्ली। यूपी में लाटसाब (डीएम) की बीमार गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। डॉक्टरों की टीम की तैनाती का बकायदा सरकारी आदेश भी जारी हुआ है। सरकारी आदेश की यह कॉपी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

मामला फतेहपुर जिला का है। गाय लाटसाब (डीएम) अपूर्वा दुबे की है। डीएम साहिबा जिले की सबसे बड़ी अधिकारी हैं, ऐसे में प्राथमिकता में उनकी गाय को भी अफसरों ने सबसे ऊपर ही रखना समझदारी समझा। लिहाजा अफसरों ने कोताही न बरतते हुए गाय की देखभाल और तिमारदारी के लिए सीधे 7 डॉक्टरों की टीम लगा दी।

इसे लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी साहब ने बकायदा लिखित आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि डीएम अपूर्वा दुबे के आवास पर 7 सरकारी डॉक्टर ड्यूटी करेंगे। वो सुबह शाम गाय की देखभाल करेंगे। गाय की हालत क्या है इसकी रिपोर्ट फोन पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में प्रतिदिन शाम को 6 बजे देंगे। आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि इस काम में थोड़ी भी कोताही क्षमा योग्य नहीं होगी।

आदेश के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग डॉक्टरों को ड्यूटी में तैनात किया गया है। इसके साथ ही एक डॉक्टर सुरेश कुमार कन्नौजिया को रिजर्व में रखा गया है। अगर कोई डॉक्टर किसी कारण से ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए तो उसकी जगह डॉक्टर सुरेश कुमार को ड्यूटी करने भेजा जाएगा।

गाय की देखभाल के लिए इनकी लगी ड्यूटी

सोमवार को डॉक्टर मनीष अवस्थी, मंगलवार को डॉक्टर भुवनेश कुमार, बुधवार को डॉक्टर अनिल कुमार, गुरुवार को डॉक्टर अजय कुमार दुबे, शुकवार को डॉक्टर शिवस्वरुप, शनिवार को डॉक्टर प्रदीप कुमार और रविवार को डॉक्टर अतुल कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

जब इस पूरे मामले में मीडिया ने डीएम से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। ट्विटर के माध्यम से ही उन्हें जानकारी मिली है। मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : हार से बौखलाए इस देश के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से की मारपीट, देखिए वीडियो