• 30/09/2023

CG में PM मोदी का युवाओं से बड़ा वादा, बीजेपी आई तो PSC घोटाला करने वालों पर होगी कार्रवाई, कहा- कांग्रेस दुबारा आई तो घोटाला करने की हिम्मत और बढ़ जाएगी

CG में PM मोदी का युवाओं से बड़ा वादा, बीजेपी आई तो PSC घोटाला करने वालों पर होगी कार्रवाई, कहा- कांग्रेस दुबारा आई तो घोटाला करने की हिम्मत और बढ़ जाएगी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में परिवर्तन रैली के समापन पर बिलासपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मोदी ने सूबे की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई घोटाले करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दुबारा आएगी तो घोटाला करने की इनकी हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

केन्द्र में कांग्रेस के समय में रेलवे के लिए वर्ष में औसतन 300 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को मिलता था। लेकिन इस साल हमारी भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 6 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। ये है मोदी का छत्तीसगढ़ से प्रेम, ये है मोदी का छत्तीसगढ़ के लिए कमिटमेंट। छत्तीसगढ़ में तेजी से रेलवे का दोहरीकरण हो, यहां तेज गति से रेल चले।

दुबारा मौका मिला तो इनको कोई रोक नहीं पाएगा

गरीब के साथ जितना अन्याय किया कांग्रेस ने किया है। कोरोना का इतना बड़ा संकट आया, गरीब के इस बेटे ने ये तय किया कि मैं अपने हर भाई बहन को संकट के समय मुफ्त में राशन दूंगा। हमने गरीब अन्न योजना शुरु की।

ऐसा कोई बेटा-बेटी न हो जिसे रात के समय भूखा सोना पड़े। इसलिए अन्न का भंडार खोल दिया। देश के गरीबों को मुफ्त राशन दिया आज भी दे रहे हैं। लेकिन छग की कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाले अन्न भी कांग्रेस के लिए चोरी करने का साधन बन गया .. कांग्रेस सरकार ने इसमें भी घोटाला कर दिया। कांग्रेस सरकार से पूछ रहा है कि बताओ हमारे हक का राशन कहां गया।

अगर इनको दुबारा मौका मिलेगा तो और ज्यादा घोटाला करेंगे। छत्तीसगढ़ तबाह हो जाएगा। मैं दिल्ली में बैठा हूं तो थोड़ा डरते हैं। अगर दुबारा मौका मिलेगा तो घोटाला करने की इनकी हिम्मत इतनी बढ़ जाएगी कि छत्तीसगढ़ में कोई इनको रोक नहीं पाएगा।

कुपोषण से बच्चों की मौत

कांग्रेस शासन में अनेकों छोटे-छोटे बच्चों की कुपोषण से मौत की खबर सामने आई। ये बहुत पीड़ादायक है। किसी सरकार के लिए इससे बड़ी असफलता क्या हो सकती है। इस खौफनाक सच्चाई को दबा कर रखा है छिपा कर रखा है। कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों से बहुत सरोकार है लेकिन आपके बच्चों से इनको कोई लेना देना नहीं है। इनको तो अपने बच्चों की जिंदगी बनानी है।

डीएमफ में घोटाला

यहां से जो खनिज संपदा निकलती है उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगाना चाहिए। डीएमएफ के तहत छग को करोड़ों रुपये दिया गया। लेकिन कांग्रेस ने इन पैसों में डाका डाल दिया।

शराब और गोबर में भी घोटाला

कांग्रेस ने शराब घोटाला करके क्या नहीं कमाया। इन लोगों ने तो गोबर को भी नहीं छोड़ा, कांग्रेस ने गौमाता के नाम पर भी घोटाला किया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नौजवानों को न जाने क्या क्या सपना दिखाया था। लेकिन 6 महीने के भीतर ही युवा सब समझ गए थे।

पीएससी घोटाले पर होगी कार्रवाई

पीएससी घोटाला यहां के युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। कांग्रेस की कुनीतियों को छग के नौजवान भुगत रहे हैं। जिनकी नौकरी लगी उनके सामने भी अनिश्चितता, जो बाहर किए गए उनके साथ भी अन्याय हुआ। मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं को आश्वस्त करता हूं पीएससी घोटाले के जो भी दोषी हैं भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी।