• 30/09/2023

Video: कांग्रेस के गुलामों.. तुम्हारी अम्मा कहां से आई? अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर बिगड़े बोल

Video: कांग्रेस के गुलामों.. तुम्हारी अम्मा कहां से आई? अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर बिगड़े बोल

Follow us on Google News

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे कांंग्रेस और AIMIM के बीच तल्खी बढ़ते जा रही है। असुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। अकबरुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं। मैं पूछता हूं कि तुम्हारी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आई थी? AIMIM नेता ने कहा कि रेवंत रेड्डी भी पहले आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी में काम किया। अब वह कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं।

AIMIM नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को एआईएमआईएम पार्टी से दूर रहना चाहिए, नहीं तो यह उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी जाएगी।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “औवेसी कहां से आये पूछते हैं.. मत छेड़ो मुझे। कांग्रेस के गुलामों मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आईं? तुम मुझे छेड़ो मत, दुनिया जानती है कि अकबरुद्दीन ओवैसी बोलने लगता है तो उसके सामने कोई टिक नहीं पाता। इनके खुद के पास खुद का कुछ नहीं है। इनके पास इटली वाले, रोम वाले हैं बस. सब कुछ बहार से लाते हैं ये लोग। ये बाहरवालों पर मोहताज हैं और हमारी मोहताजी अल्लाह पर है।”

ऐसे शुरु हुआ विवाद

आपको बता दें ये पूरा विवाद तेलंगाना में राहुल गांधी के भाषण के बाद से शुरु हुआ। राहुल गांधी ने असुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बीजेपी की बी टीम बताया था, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ओवैसी बीजेपी की नफरती विचारधारा को साझा करते हैं। दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी है।

असुद्दीन ओवैसी ने राहुल को दी चुनौती

जिसके जवाब में असुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। ओवैसी ने कहा था, “मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई।”