- 22/05/2023
बड़ी गाडिय़ों में विदेशी कुत्ते घुमाने वाले नेता क्या जाने गाय-गुरूवा के बारे में
बीजेपी राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत बनाए गए गौठानों में धांधली, अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर प्रदेशभर के कई स्थानों पर गौठानों का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान गौठानों को लेकर राज्य सरकार पर भाजपा नेताओं ने निरीक्षण में कई एक भी गाय नहीं मिलने व चारे का इंतजाम नहीं होने के दावा करते हुए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा छत्तीसगढ़ में गौठान घोटाला होने की बात कही है।
इसको लेकर अब सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा के लोग गौठान और गौशाला में अंतर नहीं समझते हैं। गौठानों में गर्मी के समय मवेशी नहीं रहते हैं। विपक्ष के लोगों को गौठान जाकर अच्छा सलाह देना था, लेकिन उन लोगों ने घोटाले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। उन्होंने कहा, बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में विदेशी कुत्ते घुमाने वाले इनके नेता क्या जाने गाय-गुरूवा के बारे में क्या समझेंगे। कहा ये कोई एक दिन की योजना नहीं है। इसके लिए हमने पहले जमीन का चिहांकन किया। फि र गौठन बनाया गया है। वैसे भी गर्मी में कहां मवेशी रहेंगे।
गोढ़ी गौठान में एक दिन गए और प्रेस कांफ्रेस कर कहा 1300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इनकी पूरी स्क्रीप्ट तैयार है। अब चुनाव आ गया है तो गौठान जा रहे हैं। पहले क्यों नहीं गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बंगलुरू में मैं भी गया था, सौभाग्य से हमारे ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी थे। जहां उनके सभी नेताओं को एक करने के अभियान के बारे में चर्चा हुई। अच्छी बात है कि नीतिश जी सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।