• 07/06/2023

पटवारियों के धरने पर सीएम भूपेश ने मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

पटवारियों के धरने पर सीएम भूपेश ने मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

23 दिन से जारी पटवारियों के हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त आदेश दिया है। सीएम बघेल ने मुख्य सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि पटवारियों की हड़ताल की वजह से युवाओं, नागरिकों को और वेतन भत्ते संबंधी समस्याएं नहीं आनी चाहिए।

लोगों को जरूरी दस्तावेज के लिए पटवारियों के पास जाना होता है लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से सीमांकन, बंटाकन और जमीनों के नामातंरण जैसे कम प्रभावित हो रहे हैं। जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

पटवारी संघ ने अपनी 9 सुत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे है और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी ना हो जाए तब तक धरना जारी रहेगा। हड़ताल से नागरिकों को आय, जाति, निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पटवारियों के 9 प्रमुख मांग में वेतन में बढ़ोत्तरी, पदोन्नती, संसाधन और भत्ते, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार पर भत्ता, भर्ती के लिए योग्यता स्नातक, निवास की बाध्यता खत्म करे, जांच के बाद ही पटवारियों पर एफआईआर दर्ज हो। इन मांगों को लेकर विगत 23 दिन से पटवारी हड़ताल कर रहे है।