• 07/03/2024

Breaking: अब पूर्व CM की बेटी BJP में शामिल, कांग्रेस को फिर बड़ा झटका

Breaking: अब पूर्व CM की बेटी BJP में शामिल, कांग्रेस को फिर बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लगता जा रहा है। अब केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।

कांग्रेस छोड़ने को लेकर पद्मजा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, “2011 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं की वजह से ही मुझे हार का सामना करना पड़ा। मुझे पता है कि किसने मेरे खिलाफ काम किया। मैंने पार्टी में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। कांग्रेस के कई नेता मेरा फोन तक नहीं उठाते।”

इसे भी पढ़ें: Modi Cabinet Big Decision: कर्मचारियों के DA में बढ़ोत्तरी, किसानों के लिए ऐलान, LPG सिलेंडर पर 300 की सब्सिडी जारी रहेगी, पढ़िए महत्वपूर्ण निर्णय 

पद्मजा ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि वह बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा “मुझे चुनाव लड़ने के लिए नहीं कहा गया है। मैंने राज्यसभा सीट की मांग नहीं की है।”

पिता की आत्मा माफ नहीं करेगी- भाई

पद्मजा के इस फैसले की उनके भाई मुरलीधरन ने जमकर आलोचना की और कहा कि पिता की आत्मा उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मुरलीधरन वडकरा सीट से कांग्रेस सांसद हैं और 2024 में भी इस सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: सरकार में आए तो 30 लाख नौकरी, कॉलेज के बाद 1 लाख रुपये, राहुल ने युवाओं से किए 5 बड़े वादे