- 17/10/2023
‘सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजो’, महिला सांसद रेणुका सिंह के बिगड़े बोल
छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। ऐसे में प्रत्याशियों के उटपटांग बयान भी सामने आ रहे हैं। तीन दिन पहले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपने पीए को गाली दे रहे थे। अब केन्द्रीय मंत्री और भरतपुर-सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के बिगड़े बोल सामने आए हैं। रेणुका सिंह ने सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजने की बात कही है।
सोमवार को रेणुका सिंह नामांकन दाखिल करने भरतपुर पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से उन्होंने बात भी की। बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजें उसके बाद मेरे लिए सवाल करें।
इससे पहले रविवार को रेणुका सिंह ने गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ रैली निकाली थी। केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित कार्यालय से इसके लिए कोई भी अनुमति नहीं ली थी और न ही कोई आवेदन ही सौंपा था। उड़न दस्ते ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी। मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेणुका सिंह को आचार संहिता उल्लंघन की नोटिस थमाकर उन्हें 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।