• 18/04/2024

क्रूरता की सारी हदें पार! युवती को बंधक बनाकर करता रहा अत्याचार

क्रूरता की सारी हदें पार! युवती को बंधक बनाकर करता रहा अत्याचार

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। युवती के साथ जानवरों से भी बदतर बर्ताव किया गया। युवक ने बेल्ट और लेजम (पानी के पाइप) से बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं युवती के जख्मों पर मिर्च तक लगा दी। शैतान बना युवक यहीं नहीं रुका…पीड़िता के चीखने पर होंठ पर फेवीक्विक डाल दिया।

दरअसल, आरोपी युवती पर शादी और मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का दबाव डाल रहा था। युवती मां के साथ रहती है, पिता की मौत ‎हो चुकी है और भाई-बहन नहीं है। युवती की मां ने उससे यह कह दिया था कि घर बेच दिया है। इस बात से नाराज युवक ने क्रूरता की और युवती को एक महीने घर में बंधक बनाकर रखा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ौस में रहने वाला अयान खान उससे जबरन शादी और जमीन-जायदाद अपने नाम कराने का दबाव बना रहा है। इसके लिए पिछले एक माह से घर के पिछले कमरे में बंधक बनाकर रखा और प्रतिदिन लेझम से मारपीट करता था।