• 28/04/2024

आंधी तूफान के बीच नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से युवक की दर्दनाक मौत

आंधी तूफान के बीच नदी में बड़ा हादसा: नाव पलटने से युवक की दर्दनाक मौत

कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां हसदेव नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। नाव में सवार एक युवक की डूबने से मौत हो गई।आंधी-तूफान की वजह से हसदेव नदी में नाव पलटने से सवार एक युवक की डुबने से मौत हो गई।वहीं दूसरा युवक किसी तरह से तैरकर तट पर पहुंचने में कामयाब रहा। बालको थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना बालको थाना अंतर्गत बांगो के डुबान इलाके डांगाघाट की है, जहां 32 वर्षीय कृपाल राम गांडा अपने दोस्त के साथ नाव में मछली लेकर हसदेव नदी पार कर रहा था। इस दौरान बीच में आंधी-तूफान की वजह से नाव पलट गई।दोनों दोस्त तैरकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे।रास्ते में कृपाल राम की सांस उखड़ने लगी। इस पर उसके दोस्त ने करीबन आधे घंटे तक उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कृपाल राम तैर नहीं पाया और उसकी नदी में डुबने से मौत हो गई। दूसरे युवक ने नदी से बाहर निकलने के बाद पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है।