- 17/06/2024
बड़ा ट्रेन हादसा: पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी से टकराई कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस, रेस्क्यू जारी


पश्चिम बंगाल में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दावा किया जा रहा है कि इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।हालांकि, रेलवे या सरकार के अधिकारियों ने पीड़ितों या घायलों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं, रेल प्रबंधक (डीआरएम) के अनुसार, 10 से 15 लोगों के हताहत होने की आशंका है। जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। घायलों को बोगियों से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सिग्नल में आई समस्या के कारण मालगाड़ी उसी ट्रैक पर चली गई, जिसपर कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।