• 03/07/2024

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस हादसा,CBI जांच की मांग.. जान गंवाने वालों को मुआवजा

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस हादसा,CBI जांच की मांग.. जान गंवाने वालों को मुआवजा

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से मरने वालों की संख्या 122 हो गई है। हाथरस की अस्पताल में लेसी चारों तरफ बिखरी पड़ी है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 2 जुलाई को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में अब तक करीब 122 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकांश संख्या महिलाओं और बच्चों की थीं।

वहीं, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई याचिका में हाथरस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में इस घटना की जांच के लिए पांच सदस्य की कमेटी बनाए जाने की मांग की है। याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की भी मांग की गई है।सुप्रीम कोर्ट से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की। लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की गई है।

पूरे मामले की जांच स्पेशल एंस्टिगेटिव एजेंसी से करवाने की मांग करते हुए जल्द इस पर आदेश देने की मांग अधिवक्ता की ओर से की गई। साथ ही हादसे में घायलों और मरने वालों के परिजनों पर उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है।

योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि हाथरस हादसे की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर सौंपी जाए।साथ ही यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस हादसे को लेकर बैठक कर रहे हैं।