- 10/07/2024
प्रेमजाल में फंसाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करोड़ों की ठगी! सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने ड्रीम गर्ल बनकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करोड़ों की ठगी कर ली।
दरअसल एक ठग (Bilaspur CG Fraud) और मिमिक्री आर्टिस्ट ने लड़की की आवाज में इंजीनियर से बात की और उसे शादी करने की बात कहकर उसे किसी तरह से फंसा लिया।
वह उससे आवाज बदल-बदलकर ब्लैकमेल कर रूपए वसूलता रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर बड़ा खुलासा किया है।इसके बाद आवाज बदल-बदल कर ईडी, आरबीआई के अधिकारी बनकर इंजीनियर से ठगी की। इसकी शिकायत सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बिलासपुर के सरकंडा थाना में शिकायत की।
इस पर पुलिस ने आरोपी युवक को मध्यप्रदेश के मैहर से अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ठग मिमिक्री आर्टिस्ट ने पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी दी।