- 10/07/2024
होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पश्चिम बंगाल से भी बुलाई जाती थी लड़कियां, रेड के दौरान आपत्तिजनक हालत में मिले सभी
भिलाई पावर हाउस के एक होटल में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार भिलाई के पावर हाउस स्थित प्रभात लॉज में सेक्स रैकेट चल रहा था।पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में 3 महिला और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सैक्स रैकेट चलाने की बात को स्वीकार किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के बाद पुलिस ने टास्क फोर्स बनाकर छापेमार कार्रवाई की।कार्रवाई करने के लिए जब पुलिस की टीम लॉज प्रभात पहुंची, तो तीन युवती और तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इनमें से 2 युवतियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली बताई जा रही हैं।वहीं, एक युवती को पश्चिम बंगाल से बुलाया गया था। दलाल को भी आपत्तिजनक हालात के पकड़ा। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची।