• 22/07/2024

मलेरिया नियंत्रण में स्वास्थ्य विभाग हो रहा विफल, लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से लोगों में दहशत

मलेरिया नियंत्रण में स्वास्थ्य विभाग हो रहा विफल, लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से लोगों में दहशत

Follow us on Google News

मानसून सीजन में मलेरिया की एंट्री बलौदाबाजार में हो गई है। मलेरिया नियंत्रण में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह फेल हो चुका है। मरीज मिलने का सिलिसिला थम नहीं रहा है। इस घातक बीमारी की चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आए हैं।

मलेरिया का एक रूप सेरेब्रल मलेरिया भी दस्तक दे चुका है। इस रूप की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सेरेब्रल मलेरिया की चपेट में आए तीनों लोगों को बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने आइसोलेट किया है। उसके बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच पड़ताल में लग गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सेरेब्रल मलेरिया से बचाव के बारे में बताया जा रहा है। लोगों से पानी उबाल कर पीने को कहा जा रहा है।

नगर निगम और जिला प्रशासन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है कि पानी को एकत्र होने न दें। इसके लिए कूलर, गमले, टायर पर नजर रखें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।