• 01/09/2024

Big Breaking: CG में कांग्रेस नेता ने परिवार सहित किया सुसाइड, 4 मौतों से पसरा मातम

Big Breaking: CG में कांग्रेस नेता ने परिवार सहित किया सुसाइड, 4 मौतों से पसरा मातम

छत्तीसगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। मरने वालों का नाम 66 वर्षीय कांग्रेस नेता पंचराम यादव, अपनी पत्नी 55 वर्षीय दिनेश नंदनी यादव, पुत्र 28 वर्षीय नीरज यादव उर्फ बंटी और 25 वर्षीय सूरज यादव।

मामला जांजगीर-चांपा जिले का है। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बोधा तालाब के रहने वाले पंचराम यादव ने शनिवार 30 अगस्त को अपने पूरे परिवार के साथ जहर का सेवन कर लिया।

जिसके बाद सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत देखते हुए उन्हें बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान सबसे पहले उनके बड़े बेटे नीरज यादव ने दम तोड़ा। उसके बाद रविवार सुबह तक परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक पंचराम यादव कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे। माना जा रहा है कि काफी कर्जा होने की वजह से वो उसे पटा पाने में खुद को असमर्थ पा रहे थे। जिसकी वजह से ही उन्होंने परिवार सहित आत्मघाती कदम उठाया। बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही इस सनसनीखेज मामले के सही तथ्य सामने आ सकेंगे।