• 23/08/2023

ED Raid: छत्तीसगढ़ में CM के बेहद करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा, भूपेश बघेल ने बताया बर्थडे गिफ्ट

ED Raid: छत्तीसगढ़ में CM के बेहद करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा, भूपेश बघेल ने बताया बर्थडे गिफ्ट

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने इस दफे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की टीम सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, दो ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के अलावा उनके करीबी कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री के बेहद करीबियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई से प्रदेश भऱ में हड़कंप मच गया है।

जन्मदिन के दिन करीबियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए इसे बर्थडे गिफ्ट बताया है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा,  “आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी। मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।”

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोल परिवहन घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी ने दोनों मामलों में अब तक तकरीबन दर्जन भर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी गिरफ्तारी की गई है उनमें दो IAS अफसर सहित कई कारोबारी शामिल है। फिलहाल सभी इस वक्त रायपुर की केन्द्रीय जेल में बंद हैं।