- 02/09/2024
आंध्र-तेलंगाना में आसमान से बरस रही आफत, जलभराव के चलते 19 लोगों की मौत, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बनने के बाद गहरे दवाब का क्षेत्र कच्छ के इलाके में चक्रवात असना के रूप में तब्दील हो चुका है। जिसके असर से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगातार बारिश से कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं। लोगों को भारी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ और बारिश के चलते आंध्र प्रदेश में 9 और तेलंगाना में 10 लोगों की मौत हो गई। राज्यों में 140 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। वहीं 54 से ज्यादा ट्रेनें डाइवर्ट की गई है। उफनती नदियों के कारण निचले हिस्सों में काफी पानी भर गया है। जिसके लिए एनडीआरएफ की 26 टीमें तैयार की गई है। जो राहत बचाव का कार्य कर रही है।
सड़कों पर पानी भरा हुआ है। यातायात बुरी तरह प्रभावित है। वहीं, तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से आज 2 अगस्त को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के कम रेवंथ रेड्डी से फोन पर बातचीत कर हालात का जायजा लिया। पीएम ने दोनों को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।