• 12/09/2024

बारिश के बीच बड़ा हादसा; सालों पुरानी किले की दीवार ढहने से 9 लोग मलबे में दबे, सात की दर्दनाक मौत

बारिश के बीच बड़ा हादसा; सालों पुरानी किले की दीवार ढहने से 9 लोग मलबे में दबे, सात की दर्दनाक मौत

दतिया से दिल को दहला देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आया है। भारी बारिश के दौरान रियासत कालीन कचहरी की दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दब कर 7 लोगों की मौत हो गई। मलबे में 9 लोग दब गए थे। उनमें 2 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

एसडीआरएफ टीम के संज्ञान में मामला आते ही सुबह से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। इस दौरान दो लोगों को सकुशल निकाला गया, लेकिन बाकियों की जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे में निरंजन बंशकार का परिवार समाप्त हो गया। बहन और बहनोई भी मारे गए।

बताया जा रहा है कि दीवार की चौड़ाई और ऊंचाई करीब 20-20 फीट थी। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।