• 13/09/2024

ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की याचिका कोर्ट ने की खारिज, तहखाने की छत पर होती रहेगी नमाज, मरम्मत पर लगाई रोक

ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की याचिका कोर्ट ने की खारिज, तहखाने की छत पर होती रहेगी नमाज, मरम्मत पर लगाई रोक

Follow us on Google News

वाराणसी में ज्ञानवापी के व्यास तहखाने की छत पर नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगेगी। वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने तहखाने की मरम्मत कराने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है। हालांकि, व्यास तहखाने में पूजा जारी रहेगी। मौजूदा वक्त में व्यास तहखाने की छत पर नमाज पढ़ी जाती है। और नीचे पूजा होती है।

हिंदू पक्ष ने याचिका में कहा था कि व्यास तहखाना बेहद पुराना है। उसकी छत और पिलर कमजोर हैं। नमाज पढ़ने वालों की भीड़ से छत को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में तहखाने की मरम्मत कराई जाए। और नमाजियों को छत पर जाने से रोका जाए। वहीं मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में कहा कि छत इतनी कमजोर नहीं है कि किसी के जाने से क्षतिग्रस्त हो जाए।