- 19/09/2024
सेना के जवानों पर मारपीट और युवती से अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर में सेना के जवानों पर कैन्ट क्षेत्र के पूर्व पार्षद से मारपीट और युवती को उठा कर ले जाने का आरोप लगा है। मामले को लेकर थाने में जमकर हंगामा किया गया। दरअसल छावनी क्षेत्र में एक मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने सेना के अधिकारियों से की।
सेना के कुछ जवान निर्माण को रोकने पहुचे थे। इसी बीच मकान मालिक और उनकी बेटी ने मकान निर्माण को रुकवाने का विरोध किया। जिसके बाद सेना की इस कार्रवाई के बीच स्थानीय पूर्व पार्षद अमरचंद बावरिया भी पहुंचे। जिन्हें सेना के जवानों ने पकड़ कर मारपीट कर दी।
इस दौरान मकान मालिक की बेटी ने सेना के जवानों पर उसके साथ मारपीट करने और जबरन उठा कर ले जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है।