- 08/10/2024
रायपुर में पकड़ाई करोड़ों की अवैध चांदी, GST चोरी की आशंका, पुलिस जांच में जुटी


रायपुर में पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौदहापारा थाना क्षेत्र में रूटीन चेंकिग के दौरान करीब एक टन (928 किलो ) चांदी पकड़ी है। रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने छोटा हाथी वाहन को रोककर चेकिंग की। पुलिस को वाहन में चांदी के कार्टून मिले। 51 कार्टून के अंदर चांदी की सिल्लिया पाई गई है।
हालांकि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि चांदी की सिल्लिया को शहर में किसके पास ले जाया जा रहा था। वहीं वाहन चालक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चांदी के कारोबारी जीएसटी बचाने के लिए अवैध तरीके से इसे लेकर जा रहे हैं। टीम मामले की जांच करेगी और दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा।जीएसटी टीम ने सामान को जब्त कर लिया है। अब टीम आगे की जांच में जुटी है।