• 23/11/2024

Big Breaking: रायपुर दक्षिण सीट से BJP प्रत्याशी सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से जीते, सबसे बड़े अंतर से मिली जीत

Big Breaking: रायपुर दक्षिण सीट से BJP प्रत्याशी सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से जीते, सबसे बड़े अंतर से मिली जीत

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का अभेद किला रायपुर दक्षिण अभी भी बरकरार है। इस विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46,167 रिकॉर्ड मतों से परास्त किया है।

सुनील सोनी को 89220 वोट मिले, वहीं आकाश शर्मा को  43053 वोट मिले। सुनील सोनी पहले राउंड से ही लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए थे। आपको बता दें बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हुई थी। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट से इस्तीफा दिया था।

उन्होंने अपने सबसे विश्वसनीय सुनील सोनी को इस सीट से टिकट दिलवाया था। सुनील सोनी इससे पहले रायपुर लोकसभा से सांसद थे। पार्टी ने उनकी जगह बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया था।